सीडीओ झरना कमठान ने मेरी माटी मेरा देश अभियान  के अन्तर्गत आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

सीडीओ झरना कमठान ने मेरी माटी मेरा देश अभियान  के अन्तर्गत आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
 
देहरादून : मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने आज गुच्चु पानी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत्  ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान  के अन्तर्गत जनपद में 13 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय  कार्यक्रम की तैयारियों स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूर्ण करें तथा  कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले माननीयों, जनप्रतिनिधियों, आमजनमानस एवं मीडिया हेतु  के बैठने की व्यवस्था आदि यथाशीघ्र कर ली जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा आदि समुचित व्यवस्था चौक चौबन्ध रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर शिलाफलकम की स्थापना ,पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी प्वांईट, ध्वज स्थल, वसुधा वन्दन कार्यक्रम अमृत वाटिका, वीरों का वन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम में सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियो, राज्य एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों, राज्य पुलिस कर्मियों एवं ड्यूटी के समय शहीद हुए बहादुरों के परिवार को भी सम्मानित करने आदि समुचित कार्यक्रम को सभी विभाग जिम्मेदारी से दायित्वों निर्वहन करते हुए  सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर सोनम गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।