भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय स्टडी सेंटर द्वारा 20‑21 नवंबर 2025 को निशुल्क पुस्तक मेले का भव्य आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय स्टडी सेंटर द्वारा 20‑21 नवंबर 2025 को निशुल्क पुस्तक मेले का भव्य आयोजन

दिनांक : 2025-11-20 01:21:00

जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय स्टडी सेंटर द्वारा 20‑21 नवंबर 2025 को निशुल्क पुस्तक मेले का भव्य आयोजन। जयहरीखाल स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर द्वारा दो दिवसीय निशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा हैं । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लवनी आर राजवंशी द्वारा बताया गया कि इस
निशुल्क पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य

शिक्षा तक पहुँच में विस्तार

  • ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को बिना किसी खर्च के गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें मिलेंगी, जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।

पढ़ने की आदत का विकास

  • निशुल्क पुस्तक वितरण से बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ेगी और ज्ञान‑वर्धन की संस्कृति घर‑घर में स्थापित होगा

समुदायिक एकता

  • इस प्रकार के सामूहिक आयोजन से विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच संवाद बढ़ेगा और सामुदायिक भावना मजबूत होगी।

विज्ञान‑उद्योग‑पर्यटन को बढ़ावा

  • उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर द्वारा आयोजित इस पहल से शिक्षा‑उद्योग के बीच तालमेल बढ़ेगा, जिससे भविष्य में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो सकते हैं।

स्टडी सेंटर समन्वयक डॉ प्रीति रावत द्वारा बताया गया कि इस पुस्तक मेले में सभी विषय कोर्स की पुस्तक जैसे अर्थशास्त्र, विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, आदि सभी पुस्तक निशुल्क वितरित की जाएगी साथ ही कोई भी आमजन, स्थानीय निवासी, महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राएं , ग्रहणी, जिस किसी को भी पुस्तक की आवश्यकता हो तो स्टडी सेंटर पर पहुंचकर निशुल्क पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं

Admin