केंद्रीय मंत्रिमंडल से निशंक का इस्तीफा, कौन होगा अब मंत्रिमंडल में उत्तराखंड का प्रतिनिधि, जानें
आज केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है।
इसकी पहली बड़ी खबर जो उत्तराखंड के लिए मायने रखती है वह यह है कि रमेश पोखरियाल निशंक जो मानव संसाधन विकास मंत्री थे, ने स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा दे दिया है
अब उत्तराखंड से मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा इस पर कयास लगाए जा रहे हैं।
इन नामों में सांसद अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सबसे आगे चल रहे हैं।
इनमें अजय भट्ट का राज में राज्य मंत्री बनना लगभग तय है।
वहीं तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे को लेकर हुई किरकिरी को संभालने के लिए उन्हें भी मंत्री पद दिया जा सकता है।