रेलवे की टनल में फंसे 114 लोगों को किया गया रेस्क्यू
टिहरी : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत शिवपुरी में टनल में पानी आ जाने से अंदर काम कर रहे मजदूर उसमें फंस गए थे। मुनिकीरेती पुलिस ने रेस्क्यू दल के साथ पानी के भीतर जाकर वहां से सभी लोग को सुरक्षित निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार, सभी लोग अंदर काम कर रहे थे। एलएंडटी कंपनी के कुल 114 कर्मचारियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाला गया।