शैलशिल्पी विकास संगठन का 8वां स्थापना दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ सम्पन्न

शैलशिल्पी विकास संगठन का 8वां स्थापना दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ सम्पन्न

दिनांक : 2025-12-11 23:39:00

कोटद्वार । गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के समग्र विकास हेतु समर्पित शैलशिल्पी विकास संगठन का आठवां स्थापना दिवस समारोह एवं विश्व मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम संगठन के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में संगठन के वयोवृद्ध वरिष्ठ सदस्य, लेखक एवं साहित्यकार विनोद शिल्पकार की पुस्तक उत्तराखंड का उपेक्षित शिल्पकार समाज और उसका साहित्य का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया, साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए शैल शिल्पी उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद वर्मा उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय पुरुष, समाजसेवी डॉ सुरेंद्र लाल आर्य एवं संचालन विकास कुमार आर्य ने किया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन के शुभचिंतक उपस्थित हुए ।

Admin