डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्व आय में संवर्द्धन एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश

दिनांक : 2025-04-16 23:14:00
हरिद्वार : जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राजस्व आय में संवर्द्धन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त विभागीय राजस्य की उपलब्धि एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से राजस्व संवर्द्धन एवं प्रगति एवं विभागीय प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में वन विभाग द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 2289.09 लाख के सापेक्ष दिनांक 31.03.2025 तक कुल रू0 1067.0615 लाख प्राप्त हुई है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का मात्र 46.61 प्रतिशत है। इस प्रकार वन विभाग की प्राप्ति निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम है। वन विभाग की ओर से उपस्थित एस०डी०ओ० वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 07 खनन लॉटो के सापेक्ष मात्र 03 खनन लाटो में कार्य किया जा सका है। मा० उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा गंगानदी की 04 लाटों मे रोक लगाई गई है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा मार्ग संधारण शुल्क विलोपित किया गया है। वर्ष 2022 में हरिद्वार वन प्रभाग की कार्य योजना समाप्त होने के कारण वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में मुख्य पातन की लॉटो का आबंटन नहीं हो पाया है, जिस कारण विभाग को प्रकाष्ठ की रायल्टी प्राप्त नहीं हुई है। यह मदे ही वन विभाग के राजस्व प्राप्ति की मुख्य मदे है. इस प्रकार मुख्य मदो से राजस्व प्राप्ति की संभावना न होने के कारण आबंटित लक्ष्य को 22.89 करोड़ की प्राप्ति नहीं हो सकी है। यन संरक्षक, शिवालिक वृत्त को पत्र दिनांकित 31.07.2025 द्वारा अवगत कराते हुए इस प्रभाग को आवंटित लक्ष्य को कम करने का अनुरोध किया गया है। आबकारी विभाग का निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 38,300.00 लाख है। विभाग से प्राप्त राजस्व आय के प्रगति विवरण पत्र के अनुसार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक कुल रू0-49036.00 लाख की प्राप्त हुई है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का 128 प्रतिशत है।
इस प्रकार आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति की गई है। विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 हेतु नया वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हो गया है. जिसके सापेक्ष प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किये जा रहे है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 12568.55 लाख है। विभाग से प्राप्त राजस्व आय के प्रगति विवरण पत्र के अनुसार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक रू0-12142.78 लाख प्राप्त हुई है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का 96.61 प्रतिशत है। इसी प्रकार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रूडकी का निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 8905.90 लाख है। विभाग से प्राप्त राजस्व आय के प्रगति विवरण पत्र के अनुसार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक रू0-8802.12 लाख प्राप्त हुई है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का 98.34 प्रतिशत है।
इस प्रकार सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया कि परिवहन निगम के अनुसार उनके विभाग का प्रत्येक माह लक्ष्य निर्धारित होता है, जिसके कम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम हरिद्वार द्वारा माह मार्च, 2025 हेतु निर्धारित लक्ष्य 8576.06 लाख के सापेक्ष दिनांक 31.03.2025 तक कमिक प्रगति रू0-8660.53 लाख की प्राप्ति की गई है, जोकि लक्ष्य का 101 प्रतिशत है। परिवहन निगम रूडकी कार्यालय द्वारा भी निर्धारित लक्ष्य 2689.94 के सापेक्ष माह में दिनांक 31.03.2025 तक की क्रमिक प्रगति रू0-2343. 52 लाख की प्राप्ति की गई, जोकि लक्ष्य का 87 प्रतिशत है। परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की गई है, किन्तु परिवहन विभाग द्वारा रूडकी द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित नही की गई है। राज्य कर, हरिद्वार संभाग, हरिद्वार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक एसजीएसटी से कुल रू0-161326.65 एवं वैट से कुल रू0-63800.24 लाख की राजस्व प्राप्ति की गई है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का 79.00 प्रतिशत है। विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष में जीएसटी संग्रह में 11.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
खनिज विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक रू0-7920.21 लाख प्राप्त हुई है, जोकि निर्धारित लक्ष्य का 72 प्रतिशत है। इस प्रकार खनन से राजस्व प्राप्ति निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति काफी कम है।विभाग से प्राप्त राजस्व आय के प्रगति विवरण पत्र के अनुसार विभाग द्वारा वार्षिक अनुमानित लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक रू0-322857.32 लाख की प्राप्ति की गई है। जोकि उक्त लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग विभाग से प्राप्त राजस्व आय के वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31. 03.2025 तक कुल रू0-52868.00 लाख की प्राप्ति सुनिश्चित की गई। विगत वर्ष तक विभाग द्वारा 50854.00 लाख की राजस्व प्राप्ति की गई है, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक द्वारा 892.42 लाख की राजस्व प्राप्ति की गई है। विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 31.03.2025 तक द्वारा 1142.13 लाख की राजस्व प्राप्ति की गई है। जो विगत वर्ष की अपेक्षा अधिक है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विभागों का लक्ष्य प्राप्त हो गया है अथवा जिनका अभी प्राप्त होना शेष है, में सभी विगत वर्ष की अपेक्षाकृत और अधिक राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रारम्भ से ही पूर्ण प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, ज्वाइंट कमिश्नर राज्य कर संजीव सेलंकी, डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान,डिप्टी कलेक्ट्रेट प्रेम लाल,एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल, डीजीसी विजय पॉल सिंह, खनन अधिकारी काजिम रजा, एआरटीओ निखिल, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी, तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार लक्सर दयाराम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।