एडीजी डॉ. वी. मुरुगेशन ने अपराध एवं कानून व्यवस्था पर की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, राज्य में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने, सीमाओं और संवेदनशील स्थलों पर सघन तलाशी के निर्देश

एडीजी डॉ. वी. मुरुगेशन ने अपराध एवं कानून व्यवस्था पर की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, राज्य में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने, सीमाओं और संवेदनशील स्थलों पर सघन तलाशी के निर्देश

दिनांक : 2025-11-12 01:54:00

देहरादून : अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड डॉ. वी. मुरुगेशन द्वारा आज गढ़वाल एवं कुमाऊं रेंज सहित एसटीएफ एवं समस्त जनपदों के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च स्तरीय अपराध एवं कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी रणनीति अपनाने हेतु विस्तृत समीक्षा की गई। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी अधिकारियों को समन्वित एवं संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश

  • दिल्ली में हुए बम धमाके के दृष्टिगत, भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप राज्य के सभी जनपदों में अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर-जनपदीय सीमाओं, एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों, वायु सेना स्टेशनों, हैलीपेड, एविएशन प्रशिक्षण संस्थानों, होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर बी.डी.एस. एवं डॉग स्क्वाड के माध्यम से सघन तलाशी अभियान चलाने तथा पुलिस बल को पूर्णतः अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए।
  • लम्बित विवेचनाओं की जनपद प्रभारियों द्वारा स्वयं समीक्षा कर शीघ्र नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
  • चोरी एवं लूट की घटनाओं में शत-प्रतिशत अनावरण एवं बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु विशेष बल दिया गया।
  • डायल 112 से प्राप्त वाहन चोरी एवं स्नैचिंग जैसी घटनाओं की जनपद प्रभारियों द्वारा व्यक्तिगत समीक्षा कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार को प्रत्येक माह जनपदवार स्ट्रीट क्राइम से संबंधित रिपोर्ट संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
  • डायल 112 रिस्पॉन्स टाइम अधिक होने वाले जनपदों में संसाधनों का पुनर्संरचना कर राज्य के औसत रिस्पॉन्स टाइम के बराबर करने के निर्देश दिए गए।
  • गंभीर अपराधों एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों के घटनास्थल का निरीक्षण All Purpose Crime Scene Investigation Kit with Drug Detection Kit के साथ समय पर किया जाना सुनिश्चित करने तथा इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
  • अन्वेषण में वैज्ञानिक सहयोग हेतु भारत सरकार के विभिन्न पोर्टलों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए समस्त विवेचकों को अद्यावधिक जानकारी देने तथा नोडल अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/सीसीटीएनएस सुनील कुमार मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था धीरेन्द्र सिंह गुन्ज्याल, पुलिस अधीक्षक अपराध/सीसीटीएनएस विशाखा अशोक भदाणें सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Admin