कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

दिनांक : 2025-11-21 00:40:00

गोपेश्वर (चमोली)। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री गणेश जोशी गुरूवार को प्रातः सपरिवार श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधिवत हवन-यज्ञ एवं पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीविशाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामनाएँ कीं। इस दौरान उन्होंने धाम में पहुंचे तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बीकेटीसी द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए सराहना भी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य कर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने रावल एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ भेंट की और हक-हकूक धारियों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कहा कि बदरीनाथ धाम की आध्यात्मिक गरिमा और क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है।

इस अवसर पर निर्मला जोशी, बद्री केदार समिति उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, रावल अमरनाथ नंबूदरी, सीईओ बद्री केदार विजय थपलियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Admin