कोटद्वार के अजय पंत उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं का चहेता चेहरा, क्रमांक संख्या 04 से है उम्मीदवार

कोटद्वार के अजय पंत उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव में अधिवक्ताओं का चहेता चेहरा, क्रमांक संख्या 04 से है उम्मीदवार

दिनांक : 2026-01-27 07:26:00

कोटद्वार । उत्तराखंड प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में इस समय अधिवक्ता अजय कुमार पंत पर अधिवक्ता समुदाय का सबसे अधिक भरोसा और समर्थन दिखाई देता नजर आ रहा है, कारण उनकी ईमानदार छवि, स्पष्ट सोच और अधिवक्ता हितों के प्रति अटूट समर्पण ने उन्हें पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं का चहेता और चर्चित चेहरा बना दिया है। 
अजय पंत ने हमेशा वकालत को केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा और सम्मान का माध्यम माना है। वे अधिवक्ताओं की वास्तविक समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे हैं। अधिवक्ता सुरक्षा, सम्मान, सुविधाओं और अधिकारों के लिए उन्होंने हर मंच पर मजबूती से आवाज उठाई है। लंबे अनुभव के कारण वे अदालतों की जमीनी सच्चाइयों और अधिवक्ताओं की दैनिक चुनौतियों को भली-भांति समझते हैं।

Admin