अनुराग कंडवाल ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

अनुराग कंडवाल ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

दिनांक : 2025-10-23 16:13:00

 
कोटद्वार । नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के अध्यक्ष अनुराग कंडवाल ने अपने जन्मदिन की शुरुआत दिया दिव्यांग संस्था नींबूचौड़ के बच्चों के साथ सामूहिक नाश्ते के साथ की, इसके बाद क्रिएटिंग स्माइल डेंटल के सर्जन डॉक्टर वैभव बुड़ाकोटी से अनुरोध कर दिव्यांग बच्चों के लिए डैंटल कैंप लगवाया, जिसमें सर्जन डॉक्टर वैभव ने सभी दिव्यांग बच्चों के दांतों कि जांच कर रोग ग्रस्त बच्चों को निशुल्क दवाइयां एवं पेस्ट वितरित करते हुए कहा कि अधिकांश पेट की बीमारियां दांतों से ही होती हैं, भोजन के बाद दांतों की सफाई निहायत जरूरी है बताते हुए कुछ महत्व पूर्ण टिप्स एवं निर्देश भी दिए। तदोपरांत छात्रसंघ महासचिव एवं एनडीबीआर के अध्यक्ष अनुराग कंडवाल ने चंद्रमोहन सिंह नेगी बेस अस्पताल कोटद्वार में जाकर रक्तदान कर अपने जन्म दिन को स्मरणीय बनाया। इस अवसर पर डैंटल सर्जन डॉ वैभव बुड़ाकोटी, सिमरन बुडाकोटी, मेघा ध्यानी, अनूप कंडवाल एवं दिया विकलांग संस्था की अध्यक्ष कविता मलासी के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Admin