सीबीआई जांच से कम पर मंजूर नही – गोदियाल

सीबीआई जांच से कम पर मंजूर नही – गोदियाल

दिनांक : 2026-01-07 00:26:00

गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच के अलावा कांग्रेस को कुछ भी मंजूर नहीं होगा। गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोदियाल ने कहा कि बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के खुलासे को लेकर सीबीआई जांच से कम कांग्रेस को सरकार का कोई कदम मंजूर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट के सिटिंग जज के मार्ग दर्शन में सीबीआई जांच कर वीआईपी का खुलासा होना चाहिए। कहा कि इसके लिए सीबीआई को एक माह का समय वीआईपी के नाम को सार्वजनिक करने के लिए दिया जाएगा। उनका कहना था कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और वीआईपी जांच तक आंदोलन को जारी रखेगी। सरकार द्वारा इस मामले में कांग्रेस पर सियासत करने के आरोपों के जबाव में गोदियाल ने कहा कि एक राजनीतिक दल होने के नाते पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी है। सियासी दल होने के नाते इस मामले में भाजपा को सियासत नजर आ रही है तो यह आरोप भी हमें मंजूर है किंतु भाजपा सरकार को तो नाम का खुलासा करने के लिए सीबीआई जांच तो करनी ही होगी। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज करने से संबंधित सवाल पर गोदियाल ने कहा कि इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा अपने नेताओं को बचा रही है तो कांग्रेस पहाड़ की बेटी के हत्याकांड के वीआईपी के खुलासे को लेकर आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सबूतों को नष्ट करने पर तुली हुई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि भाजपा ही कांग्रेस को आंदोलन करने का मौका दे रही है। यदि सरकार शुरूआती दौर में ही मामले की सीबीआई जांच की शिफारिश करती तो आज उत्तराखंड की जनता को सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा इस मामले को जातिवाद की हवा देने के सवाल पर गोदियाल ने कहा कि इस मामले को जातिवाद में उलझा कर भाजपा मुद्दे को भटकाना चाहती है। कहा कि अपराधी तो अपराधी है चाहे वह किसी जाति अथवा धर्म का क्यों न हो। उन्होंने कहा कि अब भी सरकार ने सीबीआई जांच नहीं की तो कांग्रेस सत्ता में आते ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। इस दौरान बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला, थराली के पूर्व विधायक डा. जीत राम, जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश  नेगी आदि मौजद रहे।

Admin