उत्तराखंड : 12 लाख की धोखाधड़ी में बड़ा खुलासा, 50 हजार का इनामी आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार

उत्तराखंड : 12 लाख की धोखाधड़ी में बड़ा खुलासा, 50 हजार का इनामी आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार

दिनांक : 2025-12-09 21:46:00

हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की CID-आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सात वर्ष पुराने धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड धोखाधड़ी कांड में बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को पुलिस ने रविवार को मुम्बई के कल्याण (ठाणे) क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला 2018 का है जब ज्वालापुर स्थित धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी ने हरिद्वार के सैकड़ों निवेशकों से RD और फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम पर ऊंचा ब्याज देने का लालच देकर करीब 12.26 लाख रुपये की ठगी की थी। कंपनी ने बॉन्ड/सर्टिफिकेट जारी किए, लेकिन मैच्योरिटी पर न तो पैसा लौटाया और न ही ब्याज दिया।

कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना CID-EOW को सौंपी गई। जांच में कंपनी के MD अनिल कुमार तिवारी (कानपुर निवासी) और CEO देवेंद्र प्रकाश तिवारी की संलिप्तता पाई गई। दोनों पर धारा 406/420/120B IPC के साथ-साथ उत्तरांचल निक्षेपक हित संरक्षण अधिनियम-2005, चिटफंड अधिनियम और RBI एक्ट की धाराएं भी लगाई गईं।

दोनों भाइयों पर अपर पुलिस महानिदेशक ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पिछले सात साल से फरार चल रहे अनिल कुमार तिवारी को CID टीम ने मुखबिर की सूचना पर 7 दिसंबर 2025 को कल्याण (पूर्व), मुम्बई से दबोच लिया। ठाणे कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे हरिद्वार लाया जा रहा है। उसका भाई देवेंद्र प्रकाश तिवारी अभी भी फरार है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल, उप निरीक्षक सुरेश स्नेही, आरक्षी करमवीर सिंह और चालक आरक्षी मनोज कुमार शामिल रहे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अनिल तिवारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी 9 अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। शीघ्र ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है।

Admin