बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : एनडीए की प्रचंड जीत, 190+ सीटों पर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : एनडीए की प्रचंड जीत, 190+ सीटों पर बढ़त

दिनांक : 2025-11-15 01:15:00

पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एक बार फिर ‘डबल इंजन’ सरकार की ताकत साबित कर दी है। दोपहर 1 बजे तक के चुनाव आयोग (ईसीआई) के रुझानों के अनुसार, एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) 190 से अधिक सीटों पर मजबूत बढ़त बनाए हुए है, जो बहुमत के आंकड़े 122 से कहीं आगे है। महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम दल) मात्र 48 सीटों पर सिमट गया है। कुल 243 सीटों वाली इस विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय माना जा रहा है। वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर जारी है, और शाम तक अंतिम परिणाम स्पष्ट हो जाएंगे।

यह चुनाव बिहार की राजनीति में मील का पत्थर साबित हो रहा है, जहां विकास, सुशासन और महिलाओं की योजनाओं (जैसे 1,000 रुपये मासिक सहायता) ने एनडीए को जनता का भरोसा दिलाया। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में हुई वोटिंग में रिकॉर्ड 67.13% मतदान दर्ज हुआ, जो 1951 के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। एग्जिट पोल्स (130-167 सीटें एनडीए के लिए) से भी बेहतर प्रदर्शन कर एनडीए 200 के करीब पहुंच गया है।

प्रमुख रुझान और सीटों का बंटवारा (दोपहर 1 बजे तक)

रुझानों के अनुसार, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जो 90 सीटों पर आगे है। जेडीयू को 81, लोजपा (रा) को 20, आरजेडी को 28, कांग्रेस को 5 और एआईएमआईएम को 5 सीटें मिल रही हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे के आंकड़ों में भाजपा 86, जेडीयू 78, आरजेडी 31, लोजपा 21, सीपीआईएमएल 6 और कांग्रेस 5 पर थी।

 
गठबंधन/दल रुझान में सीटें (दोपहर 1 बजे तक) प्रमुख टिप्पणी
एनडीए (कुल) 190+ प्रचंड बहुमत, भाजपा-जेडीयू की जोड़ी मजबूत
भाजपा 90 सबसे बड़ी पार्टी, सीमांचल में उलटफेर
जेडीयू 81 नीतीश का प्रभाव, 75%+ कन्वर्जन रेट
लोजपा (रा) 20 चिराग पासवान का पूर्वी बिहार में जलवा
हम (एस) 4 जीतन राम मांझी का दावा सही
महागठबंधन (कुल) 48 आरजेडी पर निर्भर, कांग्रेस-VIP कमजोर
आरजेडी 28 तेजस्वी का गढ़ राघोपुर खतरे में
कांग्रेस 5 अपेक्षा से कम, 91 हार का रिकॉर्ड
वाम दल (सीपीआईएमएल) 6 33 में से ज्यादातर हार
अन्य (एआईएमआईएम, जेएसपी) 5+ ओवैसी का सीमांचल प्रभाव कम, प्रशांत किशोर सीमित
 

नेताओं के बयान और प्रतिक्रियाएं

एनडीए में जश्न का दौर शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “अप्रत्याशित नहीं, हमने कहा था—प्रचंड बहुमत से एनडीए जीतेगा। नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे। 160 से नीचे नहीं आएंगे।” जेडीयू कार्यालय में समर्थकों ने मिठाई बांटनी शुरू कर दी। नेता छोटू सिंह बोले, “नीतीश को बधाई, बिहार की जनता ने विजयी बनाया। यहीं होली-दिवाली मनाएंगे।”

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “मोदी-नीतीश के उत्कृष्ट कार्यों की जीत। अंतिम संख्या अनुमान से मजबूत।” आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, “जनता का विश्वास पीएम मोदी में सबसे ज्यादा।”

विपक्ष में निराशा। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ईसीआई पर तंज कसा, “शुरुआती रुझान में ज्ञानेश कुमार गुप्ता (ईसीआई) भारी पड़ रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता भारी पड़ेगी। SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) और ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर इंतजार।” उदित राज ने कहा, “यह एनडीए की नहीं, SIR की जीत।” तेजस्वी ने दावा किया था, “थंपिंग मेजॉरिटी,” लेकिन रुझान उलट।

 

Admin