खाटू श्याम जा रहे तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 28 घायल
दिनांक : 2025-12-10 15:27:00
सीकर/जयपुर : राजस्थान के सीकर जिले में जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जम्मू की माता वैष्णो देवी यात्रा पूरी कर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रही तीर्थयात्रियों से भरी स्लीपर बस फतेहपुर के पास विपरीत् दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हो गए। घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ। बस में लगभग 50 तीर्थयात्री सवार थे, जो वैष्णो देवी से दर्शन कर लौटे थे और अब खाटू श्याम जी मंदिर जा रहे थे। अधिकांश यात्री बस के अंदर सो रहे थे, इसलिए टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई।
फतेहपुर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया, “हाद्य तेल से लदा ट्रक अचानक बस के सामने आ गया। बस चालक ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बस ट्रक से जा टकराई। तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।”
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को पहले फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया।
मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई है।

