कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया आपदा प्रभावित गांवों का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश……

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया आपदा प्रभावित गांवों का दौरा,  अधिकारियों को दिए ये निर्देश……

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्र नगर के बादल फटने से प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। बीते 24 अगस्त की रात बादल फटने के चलते दोगी और ामानस्यू पट्टी के कई गांव में भारी नुकसान हुआ था। कई गांवों के रास्ते और खेत पानी में बह गए थे। कई घरों को भी नुकसान पहुंचा था। रविवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों के संग आपदा प्रभावित गांवों तिमली, मंजीयाडी, बबलीयाना आदि का दौरा किया। यहां ग्रामीणों से मुलाकात कर हुए नुकसान का जायजा लिया। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन्होंने आपदा से हुई क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई नरेंद्र नगर को बंद मार्ग खोलने के निर्देश दिए। इसके अलावा कृषि अधिकारियों को बह चुके खेतों और क्षतिग्रस्त गूल को दुरस्त कर ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रभावित ग्रामीणों को फारी राहत मुहैया करा दी गई है। सभी सड़कों पर जल्द ही यातायात बहाल हो जाएगा।

Admin