चीला रेंज के घासीराम स्रोत में बही कार, ट्रैक्टर की मदद से निकाली बाहर
हरिद्वार। देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते चीला रेंज में बह रहा घासीराम स्रोत उफान पर आ गया। इस दौरान यहां से गुजर रही एक कार पानी के तेज बहाव के बीच फंस गयी। लाख कोशिश के बाद कार में सवार लोग किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे, किन्तु उनकी कारं पानी के तेज बहाव में बह गयी। कार में सवार चार लोग चीला पावर प्रोजेक्ट कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह पार्क कर्मियों की टीम ने पानी में बही कार को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला। बताते हैं कि घासीराम स्रोत में उफान पर आने के कारण मौके पर स्टाफ द्वारा रोके जाने के बावजूद भी ये लोग नदी पार करने लगे, जिससे यह हादसा हुआ। मौके पर ही इन्हें रेस्क्यू किया गया। जिससे इनकी जान बच सकी।