सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने सहकारी समितियों की समीक्षा बैठक, पैक्स कंप्यूटराइजेशन करने के लिए दिए सख्त निर्देश
दिनांक : 2025-12-10 15:53:00
टिहरी : जिला सहकारी बैंक लि. टिहरी से संबद्ध बहु. प्रा. कृषि ऋण सहकारी समितियों में गतिमान Pacs Computerization से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से आहूत की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा समितियों में Data Updation, Data Reconciliation यथा- Day End, E Audit & E Pacs की समीक्षा की गई। जिन समितियों में Data Updation Data & Reconciliation का कार्य अतिथि तक भी पूर्ण नहीं हुआ है, संबंधित समिति सचिवों, शाखा प्रबंधकों एवं संबंधित विकासखण्ड के ADO सहकारिता को आगामी 3 दिवस के भीतर Data Updation & Data Reconciliation का कार्य पूर्ण करने तथा अन्य सभी समितियों को आगामी 28 दिसंबर से पूर्व शतप्रतिशत पैक्स कंप्यूटराइजेशन करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला सहायक निबंधक टिहरी गढ़वाल सुरेंद्र पल, सचिव महाप्रबंधक राहुल गैरोला, अपर जिला सहकारी अधिकारी नरेंद्रनगर टिहरी, समस्त शाखा प्रबंधक एवं समिति सचिवों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

