पौड़ी गढ़वाल : जिले में स्कूल-आंगनबाड़ी के समय में बदलाव
दिनांक : 2025-12-07 17:39:00
पौड़ी: जिला प्रशासन ने मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं और सर्दियों में जल्दी अंधेरा होने के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने पूरे जनपद पौड़ी गढ़वाल में दिसंबर माह के लिए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में अस्थायी बदलाव के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार:
- कोई भी स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9:15 बजे से पहले नहीं खोला जाएगा।
- दोपहर 3:00 बजे के बाद भी कोई कक्षा या गतिविधि नहीं चलेगी।
यह निर्णय गढ़वाल वन प्रभाग की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें बताया गया कि सर्दियों में जंगली जानवर (खासकर गुलदार) दिन में भी सक्रिय हो रहे हैं। स्कूल आने-जाने के रास्ते संवेदनशील हो गए हैं और सुबह देर तक अंधेरा व शाम जल्दी ढलने से बच्चों पर खतरा बढ़ गया है।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 34(ड) के तहत यह आदेश जारी किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को सख्त हिदायत दी गई है कि शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। अगर कहीं उल्लंघन मिला तो संबंधित संस्था प्रमुख और प्रबंधन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई होगी।
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों को अकेले स्कूल न भेजें और समय का विशेष ध्यान रखें। यह व्यवस्था फिलहाल पूरे दिसंबर माह तक लागू रहेगी। जनवरी में स्थिति की समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

