कॉम्प्लेक्स में आग लगते ही अफरातफरी, 19 लोगों को बचाया गया

कॉम्प्लेक्स में आग लगते ही अफरातफरी, 19 लोगों को बचाया गया

दिनांक : 2025-12-05 00:44:00

भावनगर (गुजरात) : शहर के व्यस्त कालूभर रोड स्थित समीप कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। इस कॉम्प्लेक्स में एक पैथोलॉजी लैब समेत करीब 10-15 छोटे-बड़े अस्पताल, क्लिनिक और दुकानें हैं। आग की ऊंची लपटें देखते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय युवाओं ने बहादुरी दिखाते हुए सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने अस्पतालों में भर्ती बच्चों, बुजुर्गों और अन्य मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया।

भावनगर कलेक्टर मनीष बंसल ने बताया, “आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें तुरंत रवाना की गईं। स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।”

राहत की बात

  • घटना में कोई भी व्यक्ति घायल या हताहत नहीं हुआ.
  • सभी मरीजों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
  • कुछ ही घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
  • फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में.

आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

Admin