भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  ‘गंगा उत्सव’ के कार्यक्रम श्रृंखला के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  ‘गंगा उत्सव’ के कार्यक्रम श्रृंखला के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन

दिनांक : 2025-11-08 17:40:00

जयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत ‘गंगा उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में एक विशेष श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने न केवल महाविद्यालय परिसर, बल्कि आसपास के गाँव ओडल और खंडोली में जाकर सफाई का कार्य किया। इसके माध्यम से उन्होंने समाज के सामने एक स्पष्ट संदेश रखा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ. डी. एस. चौहान और डॉ. शोएब अजीम अंसारी के नेतृत्व में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. एल. आर. राजवंशी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उनके इस सार्थक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरुण कुमार ने छात्रों को ‘गंगा उत्सव’ कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि छात्रों में सामाजिक सरोकार और समुदायिक भावना को भी मजबूत किया।इस अवसर डॉ वी के सैनी, डॉ डी सी मिश्रा, डॉ गुंजन आर्या, डॉ विनीता देवी आदि मौजूद रहे।

Admin