सीएम धामी ने वारसलीगंज में अरुणा देवी के समर्थन में की जनसभा, कहा – लालू-राबड़ी के समय था जंगलराज, नितिश के समय मंगलराज

दिनांक : 2025-10-18 02:16:00
- लालू-राबड़ी ने जनता को उनके हाल पर छोड़ भरी अपनी जेबें
- संस्कृति, ज्ञान और गौरव की भूमि है बिहार
वारसलीगंज : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिहार के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बिहार की भूमि सदियों से संस्कृति, ज्ञान और गौरव की भूमि रही है। इसी धरती से भगवान बुद्ध का ज्ञान, सम्राट अशोक की वीरता और धर्म का संदेश संपूर्ण विश्व में फैला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बिहार में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं और गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जनधन योजना, उज्ज्वला योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं।
सीएम धामी ने बताया कि मोदी सरकार ने बिहार के 50 लाख लोगों को मकान प्रदान किए हैं। कांग्रेस के समय केवल ‘गरीबी हटाओ’ के नारे दिए जाते थे, लेकिन अब अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के सपनों को साकार करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बिहार का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए साढ़े नौ लाख करोड़ से अधिक की राशि से अनेक कार्य कराए हैं, जिससे राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर की नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बिहार में बने हाईवे, एक्सप्रेसवे और ग्रामीण सड़क योजनाओं के तहत लाखों किलोमीटर सड़क निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार के रेलवे बजट में कांग्रेस की तुलना में दस गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने उल्लेख किया कि आज बिहार में 20 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और पटना का हवाई अड्डा अत्याधुनिक बन चुका है।
राजनीतिक आरोप‑प्रत्यारोप पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस जैसी दलाल पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण और देश विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक अपनी तिजोरियां भरी हैं, जबकि आरजेडी शासन के दौरान हुए चारा, जमीन, नौकरी और बेनामी संपत्ति घोटाले सार्वजनिक रूप से सभी जानते हैं।
सीएम धामी ने जनता से अपील की कि इस बार विकास, सुशासन और भरोसे के पक्ष में मतदान कर भाजपा‑एनडीए को शक्ति प्रदान करें और वारसलीगंज क्षेत्र को प्रगति की नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।