नेता प्रतिपक्ष बोले- PM मोदी का केदारनाथ दौरा विशुद्ध रूप से राजनीतिक….

नेता प्रतिपक्ष बोले- PM मोदी का केदारनाथ दौरा विशुद्ध रूप से राजनीतिक….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे ने निराश किया है।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का केदारनाथ दौरा विशुद्ध रूप से राजनीतिक दौरा था। प्रदेश में गत माह इतनी बड़ी आपदा आई। गृह मंत्री अमित शाह दो बार आकर चले गए, प्रधानमंत्री भी आकर चले गए। लेकिन राज्य को इस आपदा से उबरने के लिए कोई पैकेज नहीं दे गए। यह दुभार्ग्यपूर्ण स्थिति है। केदारनाथ में वर्ष 2013 में जब आपदा आई थी, तब यूपीए की मनमोहन सरकार ने तत्काल आठ हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया था।

देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं तो ड्रोन से निगरानी कर रहा था, लेकिन इससे बात नहीं बनती है। बात बनती है धन उपलब्ध कराने से। इसलिए केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं। प्रधानमंत्री सैनिकों के नाम पर भी राजनतिक कर रहे हैं। उत्तराखंड के लोग अब भाजपा और प्रधानमंत्री के चाल-चरित्र और चेहरे को पहचान गए हैं।

डबल इंजन की सरकार ने जो वादे उत्तराखंड के लोगों से किए थे, उनमें से एक भी वादा सत्ता में बैठे हुए लोगों ने पूरा नहीं किया। किसानों से ऋण माफी का वादा, रोजगार का वादा, महंगाई को कम करने का वादा सबकी स्थिति लोगों के सामने है। कोरोना की महामारी में लड़ने में केंद्र और राज्य की सरकार पूरी तरह से नाकाम रही। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। विकास के कार्य ठप पड़े हैं। कोरोना टेस्टिंग में घोटाला सबके सामने है। सौ दिन में लोकायुक्त लाने वाली भाजपा, आज तक लोकायुक्त नहीं ला पाई।

Admin