यमुनोत्री मार्ग पर लापता यात्री का शव बरामद

दिनांक : 2025-07-07 00:38:00
उत्तरकाशी : जनपद की बड़कोट तहसील में के पैदल मार्ग पर 9 कैंची के पास अचानक भूस्खलन होने से 23 जून को 2 तीर्थयात्री मलबे की चपेट में आकर लापता हो गए थे। जिसके बाद आज एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त सर्चिंग के दौरान लगभग दोपहर डेढ़ बजे भगेली गाड़ यमुना नदी से एक शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जबकि एसडीआरएफ व प्रशासन की ओर से क्षेत्र में सर्चिंग एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।