दीपक बिजल्वाण ने दिखाया बड़ा दिल : धराली के आपदा प्रभावित आठ परिवारों को दी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद

दीपक बिजल्वाण ने दिखाया बड़ा दिल : धराली के आपदा प्रभावित आठ परिवारों को दी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद

दिनांक : 2025-08-15 14:27:00

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता दीपक बिजल्वाण ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। हाल ही में आपदा से प्रभावित धराली गांव के आठ परिवारों को उन्होंने 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

आपदा में अपनों को खो चुके इन परिवारों को दीपक बिजल्वाण ने ना केवल आर्थिक संबल दिया, बल्कि संकट की इस घड़ी में साथ खड़े होकर सामाजिक सरोकारों की मिसाल भी कायम की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी जरूरत पीड़ितों के साथ खड़े होने की है। “इस कठिन दौर में प्रभावित परिवारों को सहारे की ज़रूरत है। मैंने जो भी संभव था, वह किया है। हालांकि यह पर्याप्त नहीं है, लेकिन जब तक जरूरत होगी, मैं अपने लोगों के लिए खड़ा रहूंगा,” उन्होंने कहा।

दीपक बिजल्वाण लगातार अपने क्षेत्र की सेवा में सक्रिय रहते हैं। चाहे कोई अस्पताल में भर्ती हो या दूर शहरों में किसी को सहायता की आवश्यकता हो, वह हर संभव मदद पहुंचाने के लिए आगे आते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी ताकत से जुटी हुई है और धराली के पुनर्निर्माण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में यह सहयोग उनका व्यक्तिगत योगदान है, जो एकजुटता और मानवता का प्रतीक है।

Admin