देहरादून जीआरपी की त्वरित कार्रवाई, यात्री का खोया लैपटॉप सकुशल बरामद!

देहरादून जीआरपी की त्वरित कार्रवाई, यात्री का खोया लैपटॉप सकुशल बरामद!

दिनांक : 2025-10-28 02:04:00

  • शाहजहांपुर निवासी यात्री के खोये लैपटॉप को जीआरपी ने ढूंढ़कर किया सुपुर्द
  • यात्री द्वारा किया गया जीआरपी का धन्यवाद

देहरादून : थाना जीआरपी देहरादून पर 27 अक्टूबर 2025 को वादी निवासी- शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश ने आकर बताया कि वह 26 अक्टूबर 2025 को ट्रेन नम्बर 15119 जनता एक्स ट्रेन के कोच नम्बर A-1 सीट नम्बर- 46 में रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर से रेलवे स्टेशन देहरादून के लिए सफर कर रहे थे तो आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को सुबह जब ट्रेन रेलवे स्टेशन देहरादून पर पहुँची तो ट्रेन से उतरने के दौरान जब उनके द्वारा अपना सामान चैक किया तो उनका काले रंग का HP LAPTOP BAG जिसमें HP COMPANY का लैपटॉप कीमत लगभग 80,000/-रूपये व अन्य जरुरी कागजात थे, सीट से गुम हो गया जो काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला।

एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में थाना प्रभारी जीआरपी देहरादून द्वारा एक टीम का गठन करते हुए तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। गठित टीम द्वारा उपरोक्त बैग के सम्बन्ध में ट्रेन में नियुक्त कोच अटैन्डर, रेलवे स्टाफ व सहयात्रियों से पूछताछ व सम्पर्क किया गया तो उक्त ट्रेन के कोच नम्बर A-1 में देहरादून रेलवे स्टेशन तक सफर करने वाले सहयात्री निवासी- इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश जो वर्तमान में उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी देहरादून में पढ रहा है ने बताया कि रेलवे स्टेशन देहरादून पर उतरते समय गलती से उसके द्वारा अपने सामान के साथ उक्त काले रंग का लैपटॉप बैग भी उतार लिया था व थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त लैपटॉप बैग को सकुशल थाने पर जमा करवाया गया।

थाना जीआरपी पुलिस द्वारा उक्त लैपटॉप बैग व उसमें मौजूद लैपटॉप व अन्य कागजात को सकुशल उसके स्वामी के सकुशल सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा जीआरपी देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया गया।

पुलिस टीम

  • हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह
  • हेड कांस्टेबल अरविन्द चौहान
  • कांस्टेबल  जितेन्द्र कुमार

Admin