दिल्ली लाल किला विस्फोट : फरीदाबाद मॉड्यूल से कनेक्शन, हिरासत में मां-भाई और जीजा, बहन मुजम्मिला अख्तर
दिनांक : 2025-11-11 17:55:00
श्रीनगर/नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुंडई i20 कार में हुए भीषण विस्फोट के मुख्य संदिग्ध पुलवामा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद की भाभी मुजम्मिला अख्तर ने सभी आरोपों से इनकार किया है। मुजम्मिला ने कहा कि पुलिस ने उनकी सास, पति और देवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने उमर के ठिकाने के बारे में सवाल किए। आखिरी बार शुक्रवार को उमर से बात हुई थी, जब वह फरीदाबाद में था। दिल्ली ब्लास्ट में नाम सुनकर पूरा परिवार स्तब्ध है।
मुजम्मिला अख्तर ने मीडिया से कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसा कर सकता है। उमर बच्चों से बहुत प्यार करता था। हमने उसे पढ़ाने में बहुत मेहनत की ताकि परिवार चले। वह शांत स्वभाव का था, ज्यादा बोलता नहीं था और दोस्त भी कम थे। क्रिकेट का शौकीन था।” उमर की शादी नहीं हुई थी, लेकिन सगाई हो चुकी थी। दूसरे संदिग्ध आदिल के बारे में मुजम्मिला ने कहा कि वह उसे नहीं जानती, सिर्फ नाम सुना है।
विस्फोट में 9 की मौत, 20 घायल
सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट-1 के बाहर सुभाष मार्ग पर हरियाणा नंबर प्लेट वाली i20 कार (HR26 CE 7674) में विस्फोट हुआ। इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं। जांच में अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) और डेटोनेटर का इस्तेमाल पता चला है। कार सुनहरी मस्जिद पार्किंग में 3 घंटे खड़ी रही, फिर निकलकर सिग्नल पर रुकी और धमाका हो गया। सूत्रों के अनुसार, कार ड्राइवर खुद डॉ. उमर मोहम्मद था, जो फिदायीन हमले में मारा गया।
फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से सीधा कनेक्शन
विस्फोट से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। यहां अल-फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुजम्मिल शकील के ठिकानों से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (360 किग्रा अमोनियम नाइट्रेट सहित), असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद बरामद हुए। डॉ. मुजम्मिल और डॉ. आदिल अहमद राथर को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से पैनिक होकर उमर ने दिल्ली में हमला किया। उमर अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर था और पुलवामा का रहने वाला था।
मुजम्मिल के परिवार का बयान
पुलवामा में डॉ. मुजम्मिल शकील के भाई आजाद शकील ने कहा, “उन्हें दिल्ली में डॉक्टर हैं, पिछले तीन साल से। हमें मिलने नहीं दिया जा रहा। वह अविवाहित हैं।” मां नसीमा ने बताया, “चार साल पहले घर से गए थे। गिरफ्तारी दूसरों से पता चली। दूसरे बेटे को भी पकड़ा गया। मुझे कुछ नहीं पता, बस रिहा करो।”
जांच और सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। एनआईए, एनएसजी और एफएसएल टीमें मौके पर। उमर की मां शहीमा बानो और दो भाइयों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया। कार के पूर्व मालिक मोहम्मद सलमान और अन्य को पूछताछ के लिए उठाया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक की। दिल्ली में हाई अलर्ट, लाल किला बंद। परिवार आरोपों से इनकार कर रहा है, लेकिन जांच एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तानी कनेक्शन की तहकीकात कर रही हैं। मृतकों की डीएनए से शिनाख्त जारी।
