पैंनखण्डा समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने की मांग,

पैंनखण्डा समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने की मांग,

दिनांक : 2026-01-28 16:23:00

ज्योतिर्मठ l भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती ने देहरादून स्थित राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पैंनखण्डा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की केंद्रीय सूची में शामिल करने की महत्वपूर्ण मांग उठाते हुए संबंधित पूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य उन्हें सौंपे। वर्तमान में यह समुदाय राज्य की ओबीसी सूची में तो सम्मिलित है, लेकिन केंद्रीय सूची में न होने से युवा केंद्रीय सेवाओं के लाभ से वंचित हैं। अमित सती ने सांसद से आग्रह किया कि बुधवार से शुरू हो रहे राज्यसभा के आगामी सत्र में वे इस ज्वलंत मुद्दे को सदन के पटल पर रखकर समुदाय को न्याय दिलाने का प्रयास करें। इस पर महेंद्र भट्ट ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि वे सदैव उत्तराखंड की जनभावनाओं और पहाड़ की आवाज को सदन में प्रमुखता से रखते आए हैं और इस दिशा में भी प्रभावी पैरवी की जाएगी।

Admin