भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व रेड क्रॉस दिवस का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व रेड क्रॉस दिवस का आयोजन

दिनांक : 2025-05-10 00:57:00

जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में आज महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई के तत्वावधान में विश्व रेड क्रॉस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य रेड क्रॉस के मानवीय सिद्धांतों और समाज सेवा के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एल.आर. राजवंशी द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मानसी वत्स ने रेड क्रॉस दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस संस्था द्वारा मानवता की सेवा, शांति और सहयोग के लिए किए जा रहे प्रयासों को युवाओं तक पहुँचाना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। तनीषा, निशा, अनीषा, अभिषेक भारती और ज्योति सहित अन्य छात्रों ने रेड क्रॉस के सिद्धांतों पर अपने विचार रखे और समाज सेवा में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य प्रो. डॉ. राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा, “रेड क्रॉस का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। यह संस्था संकट के समय लोगों की मदद करने और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने का कार्य करती है। हम सभी को इसके सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए।” उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे रेड क्रॉस के स्वयंसेवक बनकर समाज सेवा में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा मानवता की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का संकल्प लेने के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. डी.एस. चौहान, डॉ. मोहम्मद शहजाद, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. वसीम, डॉ. शिप्रा, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. सुमन, डॉ. अजय रावत, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. दुर्गा रजक तथा सहायक श्री तारा सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Admin