भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में आयोजित EDP कार्यशाला के 09वें दिन प्रतिभागीयों को डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग व पैकेजिंग की दी जानकारी

भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में आयोजित EDP कार्यशाला के 09वें दिन प्रतिभागीयों को डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग व पैकेजिंग की दी जानकारी

रिखणीखाल : देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में जारी है । आज 20 मार्च 2024 को कार्यक्रम के 09वें दिन प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग इत्यादि के बारे में विस्तार से डॉ. प्रशांत व डॉ. विपिन पंवार द्वारा जानकारी दी गई। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के मास्टर ट्रेनर पप्पू सॉलि़याल द्वारा छात्रों को एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  इसी कड़ी में सफल व युवा उद्यमी अरविंद नेगी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तथा उनके व्यवसाय व कौशल के संबंध में परिचर्चा की गई।

कार्यक्रम के आठवें दिन सभी प्रतिभागियों को व्यवसाय योजना तैयार करना व मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।  इस कार्यक्रम में सौरभ हिन्दवान, मास्टर ट्रेनर, NRLM के द्वारा छात्रों को मशरूम कल्टीवेशन, सेल्फ हेल्प ग्रुप इत्यादि के बारे में भी विस्तृत से जानकारी दी गई साथ ही मशरूम फार्मिंग का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉ. विपिन पंवार, देवेश पांडे, EDII, पप्पू सोलियाल EDII, अरविंद नेगी युवा उद्यमी, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. प्रशांत, डॉ. मनोज नौटियाल, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. विपिन कुमार तिवारी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Admin