डीएम गौरव कुमार का सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर जोर
दिनांक : 2025-11-08 15:32:00
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया है। सड़क सुरक्षा की बैठक में डीएम ने सड़कों पर दुर्घटनाओं के कारण, स्थलीय जांच एवं साक्ष्य, रोड साइनेज आदि सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर पूरा किया जाना चाहिए। डीएम ने सुरक्षित यातायात के लिए संकरे मार्ग, भूस्खलन क्षेत्र एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर क्रैश बैरियर व साइनेज लगाने को कहा। सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के अवशेष कार्यो को तत्काल पूरा करने पर बल देते हुए कहा कि इस मामले में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।
बताया गया कि माह जून से अक्टूबर तक कुल 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इसमें 22 लोगों की मृत्यु और 35 लोग घायल हुए हैं। इस पर डीएम का कहना था कि सड़क सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश चन्द्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी अभिषेक भटगाईं समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
