राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रेनेज सिस्टम फेल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रेनेज सिस्टम फेल

दिनांक : 2026-01-28 20:06:00

ज्योतिर्मठ : नगर क्षेत्र के मारवाड़ी वार्ड के शैला क्षेत्र में मंगलवार रात हुई भारी बारिश ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनार गांव के ठीक नीचे स्थित ‘स्कवर’ (निकासी नाला) बंद होने के कारण बारिश और मलबे का पूरा पानी सड़क पर बहने लगा, जिससे मनीष सकलानी और राकेश भट्ट सहित कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। प्रभावित परिवारों को आधी रात घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह समस्या नई नहीं है; बरसात के मौसम में भी इसी तरह नाला ओवरफ्लो होने से घरों को नुकसान पहुँचता रहा है, लेकिन सड़क कटिंग का कार्य कर रही कंपनी की घोर लापरवाही के कारण अब तक ड्रेनेज की उचित व्यवस्था नहीं की गई।

​घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी का ध्यान न रखना गंभीर चूक है। पालिका अध्यक्ष ने सख्त लहजे में अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि स्कवर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Admin