बिना कनैक्शन के आगे नहीं बिछाने देंगे पेयजल लाइन

बिना कनैक्शन के आगे नहीं बिछाने देंगे पेयजल लाइन

दिनांक : 2025-11-23 12:15:00

पोखरी (चमोली)। जिलासू पेयजल पंपिंग योजना से जोड़ने की मांग को लेकर एसडीएम पोखरी की अध्यक्षता में आहुत बैठक बेनतीजा रही। ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक क्षेत्र के गांवों को इससे जोड़ा नहीं जाएगा तब तक पेयजल लाइन आगे नहीं जाने दिया जाएगा। तहसील सभागार पोखरी एसडीएम राजकुमार पांडेय की अध्यक्ष में जल निगम, जल संस्थान और प्रभावित ग्राम सभाओं की बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य 33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिलासू पेयजल पंपिंग योजना से मस्ट गांव, पैणी, कुजासू, सिनाऊ तल्ला-मल्ला-पल्ला, आली, कांड़ई, सौडामंगरा, गडोना, खन्नी व बिनगढ समेत अन्य ग्राम सभाओं को पेयजल से जोड़ने पर चर्चा होनी थी।

ग्रामीणों का कहना था कि हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन तो दे दिए गए, लेकिन पानी की आपूर्ति न होने से लोग गंभीर पेयजल संकट झेल रहे हैं। इसलिए इन ग्राम सभाओं को जिलासू योजना से जोड़ा जाना आवश्यक है। इस पर जल निगम के सहायक अभियंता तान सिंह टोलिया और अवर अभियंता प्रशांत रतुड़ी ने बताया कि जिलासू योजना की डीपीआर केवल शहरी क्षेत्रों के लिए स्वीकृत है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों को इस योजना में शामिल नहीं किया जा सकता। इस पर ग्रामीण भड़क उठे और चेतावनी दी कि यदि उनकी ग्राम सभाओं को इस पेयजल योजना से नहीं जोड़ा जाएगा तो ग्रामीण अपनी ग्राम सभाओं से पेयजल लाइन को नहीं बिछने देंगे।

सिनाऊ के ग्रामीणों का आरोप लगाया कि लोनिवि द्वारा  सड़क निर्माण के दौरान गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त की गई है लेकिन अभी तक उसका सुधारीकरण नहीं किया गया है। जल संस्थान द्वारा नागनाथ पेयजल पुनर्गठन योजना के टैंक से वैकल्पिक रूप में पानी दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को समूचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन जल निगम के कार्यों में घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी तथा शासन स्तर पर वार्ता करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि जन समस्याओं की बैठको में जिम्मेदार अधिकारियों का न होना असंवेदनशीलता है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 दिसंबर को ग्रामीणों का शिष्टमंडल इस मामले में जिलाधिकारी से मिलेगा। उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने जल निगम और जल संस्थान को आपसी तालमेल बनाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक अभियंता तान सिंह टोलिया, कनिष्ठ अभियंता प्रशांत रतुड़ी, जल संस्थान सहायक अभियंता जगदीश पंवार, कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह राणा, आरके दलवीर नेगी, बिनगढ की प्रधान ममता चौहान, सूगी की विमला देवी, सिनाऊ पल्ला की संतोषी देवी, कुजासू की मधु देवी (कुजासू), पैणी के प्रधान सतीश सिंह, आली की प्रधान शोभा देवी, उमेद सिंह, पंकज सिंह, अबल सिंह, हुकुम सिंह नेगी, संतोष चौधरी, अनूप रावत, प्रहलाद बर्त्वाल, धन सिंह, महिपाल सिंह, दर्शन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Admin