गोविंदघाट रेंज में वनाग्नि पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी

गोविंदघाट रेंज में वनाग्नि पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी

दिनांक : 2026-01-15 00:19:00

चमोली। जनपद के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की गोविंदघाट रेंज में अलकनंदा और लक्ष्मण गंगा नदी के मध्य स्थित दुर्गम चट्टानी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिलाधिकारी गौरव कुमार की पहल पर अब हेलीकॉप्टर से रेकी और आग बुझाने की रणनीति तैयार की गई है, ताकि अत्यंत कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लगी आग पर शीघ्र काबू पाया जा सके।

राहत की बात यह है कि विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी और सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।

डीएफओ नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, सर्वेश दूबे ने स्पष्ट किया कि आग प्रभावित क्षेत्र से फूलों की घाटी की हवाई दूरी लगभग 7 किलोमीटर तथा जमीनी दूरी करीब 25 किलोमीटर है। इसके अलावा लक्ष्मण गंगा और पुष्पावती जैसी विशाल नदियाँ प्राकृतिक फायर लाइन के रूप में कार्य कर रही हैं, जिससे आग के इन संरक्षित क्षेत्रों तक पहुँचने की संभावना नगण्य है।

उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को आग की सूचना मिलते ही वन विभाग, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें तत्काल सक्रिय हो गई थीं। हालांकि, क्षेत्र के अत्यधिक चट्टानी होने, खड़ी ढलानों और ऊपर से पत्थर गिरने के खतरे के कारण प्रारंभिक राहत एवं नियंत्रण कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

इसके बावजूद वन विभाग ने ड्रोन सर्वेक्षण, लक्ष्मण गंगा पर अस्थायी पुल निर्माण तथा वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँच सुनिश्चित की। इस अभियान में ग्राम प्रधान पुलना, महिला मंगल दल और स्थानीय ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है।

डीएफओ सर्वेश दूबे ने बताया कि फिलहाल वनाग्नि की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आ रही है, लेकिन स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए आज हेली-सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि आग पर पूरी तरह नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

Admin