लाल किले के सामने कार में धमाका : फिदायीन हमले की आशंका, 9 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

लाल किले के सामने कार में धमाका :  फिदायीन हमले की आशंका, 9 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

दिनांक : 2025-11-11 17:46:00

  •  दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के बाहर शाम 6:52 बजे हुआ भीषण विस्फोट.
  • कार में तीन संदिग्ध सवार — प्रत्यक्षदर्शियों का दावा, शरीर के चिथड़े उड़ गए.
  • NIA, NSG और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुटी.

नई दिल्ली। देश की राजधानी सोमवार शाम एक ज़ोरदार धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास शाम करीब 6:52 बजे एक चलती हुई Hyundai i20 कार में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे पूरा इलाका कांप उठा। धमाका इतना तेज़ था कि आसपास की खिड़कियाँ टूट गईं और मेट्रो स्टेशन तक अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एलएनजेपी और राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मृतकों व घायलों की सूची जारी कर दी थी।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस कार में धमाका हुआ, उसमें तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि कार जब लाल बत्ती पर धीरे हुई, तभी ज़ोरदार धमाका हुआ। कुछ सेकंड पहले तक कार में बैठे तीनों लोग ज़िंदा थे, लेकिन धमाके के बाद उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह नज़ारा इतना भयावह था कि पहचानना मुश्किल था कि कौन जिंदा है और कौन नहीं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, NIA, NSG और खुफिया विभाग की टीमें देर रात तक जांच में जुटी रहीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो प्रमुख संभावनाएं जांच में हैं — या तो यह एक फिदायीन (suicide) हमला था, या फिर कार में बम पहले से प्लांट किया गया था। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से धातु के टुकड़े, वायरिंग और केमिकल अवशेष उठाए हैं, जिनका वैज्ञानिक विश्लेषण जारी है। शुरुआती जांच में विस्फोटक के रूप में IED (Improvised Explosive Device) की आशंका जताई जा रही है।

धमाके में इस्तेमाल कार का नंबर HR–26 CE-7674 बताया जा रहा है। यह कार गुरुग्राम में रजिस्टर्ड थी और इसके मूल मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह कार उसने कुछ महीने पहले किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी। अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां उस खरीदार की तलाश में जुटी हैं, जो फिलहाल लापता बताया जा रहा है।

इस बीच, धमाके के कुछ घंटे पहले ही फरीदाबाद में एक घर से 2,900 किलो आरडीएक्स, ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए थे। अब सुरक्षा एजेंसियां इस बरामदगी और दिल्ली धमाके के बीच संबंध तलाशने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में UAPA और Explosives Act की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और दिल्ली पुलिस कमिश्नर व NIA प्रमुख से रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि “हर कोण से जांच की जा रही है, किसी भी सुराग को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।” दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि राजधानी के संवेदनशील इलाकों — इंडिया गेट, संसद भवन, राजपथ और एयरपोर्ट — पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

धमाका फिदायीन हमला था या किसी और साजिश का नतीजा, यह अब जांच पर निर्भर है। लेकिन इतना तय है कि इस घटना ने देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाल किला, जो आज़ादी का प्रतीक है, अब सुरक्षा के मोर्चे पर देश की सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

Admin