मेले सांस्कृतिक को अक्षुण्ण रखने में होते मददगार – उनियाल

मेले सांस्कृतिक को अक्षुण्ण रखने में होते मददगार – उनियाल

दिनांक : 2025-10-26 14:49:00

सात दिवसीय पोखरी मेले का हुआ रंगारंग आगाज

पोखरी (चमोली)। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल शरदोत्सव मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेले सांस्कृतिक परंपराओं को अक्षुण्ण रखने में मददगार होते हैं। पोखरी में सात दिवसीय खादी ग्रामोद्योग, पर्यअन एवं शरदोत्सव मेले का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि काबिना मंत्री उनियाल ने  कहा कि पोखरी क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। कहा कि सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मेला आपसी मेल जोल बढ़ाने में मददगार तो बनेगा ही अपितु सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती प्रदान करने में भी कारगर साबित होगा। उन्होंने लोगों से जंगलों को आग से बचाने का आह्वान किया।  कहा कि नागनाथ में प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय खोलने की मांग को पूरा करने के प्रयास होंगे। इस दौरान उन्होंने नागनाथ में गेस्ट हाउस बनाने की घोषणा की।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने पोखरी मेले के शुभारंभ का न्योता स्वीकार करने पर वन मंत्री का आभार जताया। उन्होंने इस अवसर पर नागनाथ में प्रभागीय वनाधिकारी का कार्यालय खोले जाने की मांग उठाई। कहा कि इस क्षेत्र के विकास में यह मेला मील का पत्थर साबित होगा। मेले के दौरान विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसमें सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से मेले में प्रतिभाग का आह्वान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल  ने कैबिनेट मंत्री उनियाल के हाथों पोखरी मेले के शुभारंभ को शानदार पहल बताया। उन्होंने सभी लोगों से मेले को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया। मेले में लगाए गए सरकारी विभागों के स्टालों के जरिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की भी उन्होंने अपील की।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, वत्सला सती भाजपा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह, जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र राणा, रंजना रावत, गिरीश किमोठी, राजेंद्र असवाल, टीपी सती कुसुम कंडारी, सोनू पन्त, विजय सिमल्टी, ताजबर राणा, मनोज भंडारी संतोष चौधरी, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, तहसीलदार किशोर रौतेला, पम्मी नवल, उर्मिला नेगी, उपेन्द्र सती, चंद्रप्रकाश कंडारी, प्रेम सिंह चौधरी, भरत नेगी, हरेंद्र नेगी , राजपाल चौधरी, डाक्टर दर्शन नेगी , सीएचसी अधीक्षक डा. प्रियम गुप्ता आदि मौजूद रहे। मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के सम्मान वल्ली, खन्नी, गुनियाला तथा मयाणी की  महिला मंगल दल ने झुमैलो नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को अभिभुत किहया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी और नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल को शॉल तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

मेले में खादी, उद्योग एवं अन्य विभागों के स्टॉल तो लगाए ही गए हैं अपितु बच्चों के लिए चर्खी,  झूले, सर्कस, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरंजक गतिविधियों के संचालन की व्यवस्था भी की गई है।

Admin