CM पुष्कर सिंह धामी से प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन ने की मुलाकात…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय में प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके संगीत निर्देशन में हिन्दी एवं नेपाली भाषा में बनी फिल्म प्रेम गीत 3 का आगामी 23 सितम्बर को रिलीज हो रही है।
मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन के प्रयासों की सराहना की तथा फिल्म के सफल प्रदर्शन के लिये शुभकामनाये दी। इस अवसर पर निर्माता निर्देशक सुभाष काले व सन्तोष सेन, अभिनेता प्रदीप खड़का, अभिनेत्री क्रिस्टियाना गुरूंग आदि भी उपस्थित थे।