रैंसू क्षेत्र के जंगल में भड़की आग

रैंसू क्षेत्र के जंगल में भड़की आग

दिनांक : 2025-11-28 23:26:00

पोखरी (चमोली)। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के रैसू तोक के गणवे के चीड के जंगल में भीषण आग लगने से वन उपज के साथ ही जंगली जानवरों के जीवन पर संकट पैदा हो गया है। हालांकि वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास में जुट गई है लेकिन हवा की तेज गति के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही है।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज स्थित रैसू क्षेत्र के अंतर्गत गणवे तोक के चीड के जंगल में शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है।  चीड का जंगल पिरूल की अधिकता होने से आग बेकाबू होती जा रही है। आग से वन संपदा और जंगली जानवरों को भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह बर्त्वाल के नेतृत्व मे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन कर्मियों की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन तेज गति से चल रही हवा के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही है।  वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि शाम तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा और इसे बुझाने के प्रयास तेज किए गए हैं।

Admin