चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा पर रहेगा फोकस – डीएम गौरव कुमार

चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा पर रहेगा फोकस – डीएम गौरव कुमार

दिनांक : 2026-01-14 00:48:00

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार में आगामी चारधाम यात्रा तैयारी बैठक की समीक्षा करते हुए यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने पर बल दिया। डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को कंट्रोल रूम की स्थापना, प्रतिदिन यात्रा बुलेटिन जारी करने, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर हेल्पलाइन नंबर जारी करने तथा एम्बुलेंस एवं हेली सेवा की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिला पर्यटन अधिकारी को यात्रियों के पंजीकरण, चारधाम यात्रा बुकलेट का प्रकाशन, यात्रा मार्ग पर होर्डिंग लगाने एवं होटलों में कमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। सभी अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बदरीनाथ के ईओ को मंदिर परिसर के बाहर चप्पल-जूते की व्यवस्था एवं बदरीनाथ से माणा तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को कहा।

डीएम ने चारधाम यात्रा के दौरान सड़क चौड़ीकरण, मार्ग से मलबा हटाने तथा वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त रखने पर भी बल दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा से पूर्व डॉक्टरों की तैनाती, 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं ज्योतिर्मठ अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ को बस एवं टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर लेने के साथ ही प्रवर्तन दल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने एएमए जिला पंचायत को घोड़े-खच्चरों के पंजीकरण की प्रक्रिया समय से पूर्ण करने, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति की जांच एवं व्यवस्था दुरुस्त करने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को राशन एवं ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, एसडीएम आरके पाण्डेय, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, एएमए जिला पंचायत तेज सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, बीकेटीसी सीईओ विजय थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Admin