पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने नितिन नवीन से की भेंट

पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने नितिन नवीन से की भेंट

दिनांक : 2026-01-28 16:21:00

चमोली: बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान उनके साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान राजेंद्र भंडारी ने नितिन नवीन को आगामी यात्रा काल में भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के पावन अवसर पर बद्रीनाथ धाम आने का औपचारिक निमंत्रण दिया।
मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं के बीच उत्तराखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर लंबी चर्चा हुई। रणनीतिक विषयों पर वार्ता करते हुए राजेंद्र भंडारी ने केंद्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया कि वर्ष 2027 के चुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भारी बहुमत के साथ ‘कमल’ खिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा की प्रचंड जीत होगी और राज्य में निरंतरता के साथ भाजपा सरकार की वापसी होगी।

Admin