गृह मंत्री अमित शाह के बेटे बनकर मणिपुर विधायकों से मांगे चार करोड़, उत्तराखंड से तीन गिरफ्तार

दिनांक : 2025-03-12 17:51:00
देहरादून : मणिपुर पुलिस ने तीन युवकों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है, जिन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बनकर मणिपुर के विधायकों को फोन करने और मुख्यमंत्री पद के बदले 4 करोड़ रुपये मांगने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को इंफाल लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
क्या है पूरा मामला?
बीते महीने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। इस राजनीतिक अस्थिरता के बीच कई विधायकों को फोन कॉल आए, जिनमें फोन करने वाले ने खुद को अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और सीएम बनाने के बदले 4 करोड़ रुपये की मांग की।
आरोपियों से पूछताछ जारी
विधायकों को फोन पर हुई इस संदिग्ध बातचीत पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जांच के दौरान पता चला कि यह एक संगठित ठगी का मामला है। मणिपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उत्तराखंड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें इंफाल लाया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस मामले में और लोग शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- उवैश अहमद – निवासी निधौरी कलां, उत्तर प्रदेश
- गौरव नाथ – निवासी गाजीपुर, दिल्ली
- प्रियांशु पंत – उत्तराखंड निवासी
मणिपुर में उग्रवादी संगठनों पर कार्रवाई
इस बीच, मणिपुर पुलिस ने दो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के 10 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) के एक अस्थायी कैंप से 7 लोगों को इंफाल पश्चिम जिले के तेरा उराक इलाके से पकड़ा गया। इनके पास से हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
One thought on “गृह मंत्री अमित शाह के बेटे बनकर मणिपुर विधायकों से मांगे चार करोड़, उत्तराखंड से तीन गिरफ्तार”
Comments are closed.