भालू के हमले से चार महिलाएं गभीर घायल
दिनांक : 2025-09-26 23:51:00
गोपेश्वर (चमोली)। नंदानगर के ल्वाणी गांव में अपने घर के आंगन में बैठी चार महिलाओं पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इससे चारों महिलाएं जख्मी हो गई है। महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी नंदानगर में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार ल्वाणी गांव की पूजा देवी, बीना देवी, तुलसी देवी और सांवली देवी अपने घर के आंगन में बैठी थी कि अचानक भालू ने आकर उन पर हमला कर दिया। महिलाओं के हो हल्ला मचाने के बाद जब ग्रामीण पहुंचे तो भालू जंगल की ओर भाग गया। जख्मी हालत में चारों महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में भर्ती किया गया है। प्रधान गजेंद्र सिंह और त्रिलोक सिंह ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है।
