गोल्ड मेडल लाने पर छात्राओं का हुआ स्वागत

गोल्ड मेडल लाने पर छात्राओं का हुआ स्वागत

दिनांक : 2025-11-04 23:28:00

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य स्तरीय शीतकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीआईसी थिरपाक की छात्रा अर्चना ने सीनियर वर्ग की त्रिकूद जम्प में तथा जूनियर वर्ग की रिले रेस में  भावना ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। दोनों ही बालिकाओं के कॉलेज पहुंचने पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद कालेज पहुंचने पर प्रभारी प्रधानाचार्य जेएल रडवाल फूलमालाओं से दोनों छात्राओं का स्वागत किया। छात्रा अर्चना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के शिक्षक महेंद्र चौहान, गरिमा कन्याल प्रदीप कठैत, व्यायाम शिक्षक रोमेष शाह ने दोनों छात्राओं के उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और अन्य छात्र-छात्राओं को भी ऐसे ही आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान शिक्षक गोपाल चन्द्र सोनियाल, लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, मनोज कुमार वैष्णव, जमूना परमार, राकेश विष्ट, जीत सिंह धनाई, मुकेश सिंह रावत, नवल चौहान, देवेन्द्र नेगी, चन्दवल्लभ गौड़, अशोक कुमार ने भी खुशी व्यक्त की है।

Admin