विश्व छात्र दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन
दिनांक : 2025-10-16 18:07:00
कोटद्वार । ट्रू फ्रेंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट, कोटद्वार द्वारा नगर निगम ऑडिटोरियम, कोटद्वार में विश्व छात्र दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि था । कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में डॉ कलाम के आदर्शों और उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रेरणा स्वरूप प्रस्तुत करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर कोटद्वार शैलेन्द्र सिंह रावत व विशिष्ट अतिथियों पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवान, प्रदेश अध्यक्ष शैलशिल्पी संगठन विकास आर्य तथा डॉ विजेन्द्र सिंह, प्रबंधक, द न्यू होप सोसाइटी, कल्जीखाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य, समूह गायन, भाषण, नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता तथा आकर्षक गढ़वाली लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे राज जात यात्रा से संबंधित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान कोटद्वार पुलिस की एएचटीयू, ट्रैफिक एवं साइबर सेल इकाइयों को समाज सेवा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सच्चे मित्र उत्तराखंड सम्मान–2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल की उपस्थिति में प्रदान किया गया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रू फ्रेंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट, कोटद्वार की टीम ने किया । इस अवसर पर भाग लेने वाले विद्यालयों में जीआईसी झंडीचौड़, जीआईसी कोटद्वार, जीजीआईसी कोटद्वार, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, तथा सरकारी प्राथमिक विद्यालय निम्बूचौड़, सुखरौ, शिवपुर, लालपुर, नं.3, नं.11, कौड़िया, वीवीएम लालपुर और जायन हिल व्यू स्कूल, शिवपुर शामिल रहे।
