द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत

द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत

दिनांक : 2025-11-21 19:34:00

उखीमठ/ रूद्रप्रयाग : द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली अपने देव निशानों के साथ आज शुक्रवार अपराह्न को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। 18 नवंबर को द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर के कपाट बंद होने के बाद गौंडार, रांसी, तथा गिरिया होते हुए आज श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंच गयी इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया था तथा श्रद्धालुओं ने भंडारे का भी आयोजन किया इस दौरान 20 नवंबर से तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला भी शुरू हो चुका है।

आज श्री मदहेश्वर जी की देव डोली के आगमन पर रावल भीमाशंकर लिंग ने मंगलचौंरी तथा ब्राह्मणखोली में पूजा-अर्चना संपन्न की तथा श्री मदमहेश्वर जी की डोली को सोने का छत्र चढाया।इस दौरान श्रद्धालुओं, पुजारियों और स्थानीय जनता ने फूल वर्षा की। सेना के बैंड सहित पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मंगल धुनों के बीच भव्य स्वागत किया। देव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं ने दर्शन किये इसी के साथ शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई। डोली के उखीमठ आगमन पर श्रद्धालुओं में उल्लासपूर्वक जय श्री मदमहेश्वर और हर-हर महादेव के जयघोष किये। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, मेला अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण सहित जनप्रतिनिधियों पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों ने डोली की अगवानी की।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्री मदमहेश्वर की कृपा से सुख-समृद्धि, बनी रहे। उन्होंने कहा कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री केदारनाथ धाम एवं श्री मदमहेश्वर जी की शीतकालीन पूजायें उत्साह पूर्वक आयोजित की जायेगी। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री मदमहेश्वर जी की उत्सव डोली के शीतकालीन प्रवास पहुंचने पर प्रसन्नता जताई।

श्री मदमहेश्वर जी की डोली यात्रा के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुजनों तथा तीर्थयात्रियों ने देव डोली के दर्शन किये।ग्रामीण मार्गों में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।इस अवसर पर दायित्व धारी चंडी प्रसाद भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, प्रह्लाद पुष्पवान, डा. विनीत पोस्ती, नीलम पुरी, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, श्री ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी किशन त्रिवेदी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, पुजारी शिवलिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी टी गंगाधर लिंग, प्रेम सिंह रावत, दीपक पंवार, ललित त्रिवेदी, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।

Admin