गंभीर बीमारों को हेली से भेजा हायर सेंटर
दिनांक : 2025-09-07 22:33:00
गोपेश्वर (चमोली)। थराली के तहसील के रंतगांव तथा डुंग्री से दो गंभीर बीमार मरीजों को हेलीकाप्टर से जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया। दरअसल थराली ब्लॉक के दूरस्थ इलाकों के लिए जाने वाले मार्ग बाधित चल रहे है। इसके चलते बीमार लोगों को हेलीकाप्टर से हायर सेंटर भेजा जा रहा है। इसी क्रम में रंतगांव तथा डुंग्री गांवों के दो बीमारों को हेली से जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया है। थराली के एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से रतगाँव में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री के रूप में राशन किट भी वितरित की गई।उन्होंने बताया कि आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा जरूरतमंदों तक शीघ्र मदद पहुंचाना प्राथमिकता है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क संपर्क मार्ग से कटे सभी दूरस्थ गाँवों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
