एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने कहा राष्ट्रीय स्वाभिमान की भाषा है हिन्दी

एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने कहा राष्ट्रीय स्वाभिमान की भाषा है हिन्दी

 

कोटद्वार : हिन्दी दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार में एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल द्वारा अपने सम्बोधन में हिन्दी को विशेष महत्त्व देने की बात कही। इसका उपयोग करने मे हमे गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। हमें अपनी भाषा के प्रति जागरूक होना चाहिए साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं कों कहा कि भविष्य में जब आप लोग अपने कार्यक्षेत्र व अन्य राज्यों में जाए तो अपनी भाषा का ही दैनिक दिनचर्या मे सर्वाधित उपयोग करें। उन्होने हिन्दी पर कई विद्वानों के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए अपनी बात रखी। हिन्दी भाषा नहीं चेतना है। कॉलेज की छात्रा शारदा, परिधि मित्तल, कल्याणी चौहान ने विभिन्न विषयों पर भाषण के माध्यम से अपनी बात रखी साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को तथ्यों व साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत किए। साथ ही छात्रो ने राष्ट्र हित में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।