चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को वरदान साबित हो रहा अस्पताल – डीएम गौरव कुमार

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को वरदान साबित हो रहा अस्पताल – डीएम गौरव कुमार

दिनांक : 2026-01-28 23:52:00

विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के आवासीय भवन का लोकार्पण

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने पीपलकोटी में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के नये आवासीय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के लिए अस्पताल के प्रयासों की सराहना की। स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के आवासीय भवन के लोकार्पण समारोह में बोलते हुए डीएम गौरव कुमार ने कहा कि चिकित्सालय चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की चिकित्सा व्यवस्था की बेहतरी में मददगार बना रहता है। उनका कहना था कि स्थानीय लोगों के लिए भी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने से आम लोगों को बीमारी से निजात मिल रही है। चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव होने के चलते आपात स्थिति में यह अस्पताल श्रद्धालुओं के लिए वरदान बना हुआ है। उन्होंने चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह की पहल करने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान दुर्घटनाओं के चलते इस चिकित्सालय की भूमिका महत्वपूर्ण बनी रहती है। इसके चलते दुर्घटना के घायलों को त्वरित उपचार मिलने से उनकी जान बच जाती है। उन्होंने आगे भी इस तरह के प्रयासों को जारी रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक डा. शैलेंद्र ने धर्मार्थ चिकित्सालय की सेवाओं की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह की पहल को जारी रखने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष डा. राजेंद्र ठखराल ने अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं पर विस्तार से रोशनी डाली। कार्यक्रम में डीएचडीसी के महाप्रबंधक केपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, तहसीलदार दीप शिखा, अतुल शाह समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Admin