कोटद्वार में एक ही दिन में लावारिश कुत्तों ने 35 लोगों को काटा, अलग अलग स्थानों से वैक्सीन लगवाने बेस हॉस्पिटल पहुंचे लोग

कोटद्वार में एक ही दिन में लावारिश कुत्तों ने 35 लोगों को काटा, अलग अलग स्थानों से वैक्सीन लगवाने बेस हॉस्पिटल पहुंचे लोग

दिनांक : 2025-11-08 14:28:00

कोटद्वार : लावारिश कुत्तों से निजात दिलाने के मामले में नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है वही कल एक ही दिन में कोटद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में लावारिस कुत्तों ने 35 लोगों को काटकर घायल कर दिया। इन घायलों में तीन पुलिसकर्मी और आठ स्कूली बच्चे तक शामिल रहे। जिस कारण कल बेस अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने वालों की दिनभर भीड़ रही। कोटद्वार के गाड़ीघाट, सिंबलचौड, कौड़ियां, सिताबपुर, लालपानी सहित कुछ अन्य स्थानों पर लावारिश कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने का मामला सामने आया है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजते और लाते समय विशेष ध्यान दे और खुद का भी ध्यान रखें।

 

Admin