शीतकालीन चुनौतियों से निपटने को सभी विभागों को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

शीतकालीन चुनौतियों से निपटने को सभी विभागों को एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

दिनांक : 2025-12-11 23:23:00

चमोली। शीतकाल के दौरान जनपद में संभावित बर्फबारी एवं शीतलहर की स्थिति से पूर्व आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में एनआईसी वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को पूर्व तैयारियों को समय पर पूर्ण करने तथा शीतकालीन चुनौतियों से निपटने हेतु समन्वयात्मक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने बर्फबारी की स्थिति में सड़क मार्गों को सुचारू रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर मशीनों व संसाधनों की पूर्व तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम जोशीमठ को सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शीतलहर से पूर्व संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए ठोस तैयारियाँ सुनिश्चित करने को कहा।

नगर निकायों को निर्देशित करते हुए उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव व्यवस्था करने तथा रैन बसेरों में बेहतर ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों पर जोर देते हुए एडीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल सुविधाओं को पूर्ण रूप से सक्रिय रखने तथा जिन गांवों में गर्भवती महिलाएं हैं, उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पर्याप्त पशुचारा एवं दवाइयों का भंडारण पूर्व में ही कर लेने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, जल निगम, वन विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शीतकाल के दौरान मजबूत कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी वर्चुअल जुड़े रहे।

Admin