HC फैसले के बाद कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट के दस्तावेज़ BKTC को हस्तांतरित

HC फैसले के बाद कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट के दस्तावेज़ BKTC को हस्तांतरित

दिनांक : 2025-12-05 01:39:00

ऋषिकेश: नैनीताल उच्च न्यायालय के 7 नवंबर के आदेश के अनुपालन में कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट ने प्रबंधन से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज़ एवं फाइलें पुलिस व प्रशासन की उपस्थिति में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को औपचारिक रूप से सौंप दी हैं। अब बीकेटीसी बतौर रिसीवर पूरे कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं का संचालन करेगी।

न्यायालय की अपेक्षा के अनुरूप तत्परता दिखाई: हेमंत द्विवेदी

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उच्च न्यायालय की अपेक्षाओं के अनुरूप हमने पूरी तत्परता दिखाते हुए कैलाशानंद मिशन ट्रस्ट की व्यवस्थाएं संभाल ली हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति न्यायालय के हर निर्देश को सर्वोपरि मानते हुए सभी प्रक्रियाओं का समयबद्ध अनुपालन कर रही है। दस्तावेज़ हस्तांतरण के बाद अब शासकीय एवं धार्मिक व्यवस्थाओं में और अधिक पारदर्शिता आएगी।

छह अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती

श्री द्विवेदी ने बताया कि ट्रस्ट की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभालने के लिए बीकेटीसी ने अपने छह अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से तैनात कर दिया है।

6-8 घंटे की मैराथन बैठक के बाद हुआ हस्तांतरण

लक्ष्मण झूला स्थित श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर कार्यालय में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल तथा पुलिस-प्रशासन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 6 से 8 घंटे लंबी विचार-विमर्श बैठक के बाद प्रथम चरण के सभी आवश्यक दस्तावेज़ों का औपचारिक हस्तांतरण किया गया।

ये दस्तावेज़ हुए हस्तांतरित

  • संपत्ति लेखा
  • वित्तीय रिकॉर्ड.
  • कार्मिक व्यवस्था.
  • मंदिर, विश्राम गृह, गौशाला, औषधालय से संबंधित रजिस्टर एवं फाइलें.

ट्रस्ट की ओर से विशालमणि बर्थ्वाल ने सौंपे दस्तावेज़

ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी विशालमणि बर्थ्वाल ने दस्तावेज़ बीकेटीसी को सौंपे और इसकी सूचना निवर्तमान रिसीवर राजेश पैन्यूली को भी दी।

शेष दस्तावेज़ 7 दिसंबर तक सौंपे जाएंगे

निवर्तमान रिसीवर राजेश पैन्यूली ने बैठक में बताया कि बचे हुए दस्तावेज़ 7 दिसंबर तक मंदिर समिति को पूर्ण रूप से हस्तांतरित कर दिए जाएंगे।

कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

दस्तावेज़ हस्तांतरण के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कैलाशानंद ट्रस्ट के सभी कर्मचारियों के साथ अलग से बैठक कर नई व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

सभी दस्तावेज़ों की होगी जांच, उच्च न्यायालय को दी जाएगी सूचना

मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि बीकेटीसी सभी प्राप्त दस्तावेज़ों का गहन परीक्षण एवं अभिलेखीकरण कर रही है। इसके बाद रिसीवर का कार्य पूरी तरह संभाल लिया जाएगा और इसकी औपचारिक सूचना शीघ्र ही उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति श्रद्धालुओं की सुविधा और सुचारु व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है।

Admin